पटना, दिसम्बर 3 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन और बेटे अरबाज हुसैन तथा अदीब हुसैन भी साथ मौजूद थे। इस मौके पर रेणु हुसैन ने प्रधानमंत्री को स्वलिखित काव्यसंग्रह भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी सपरिवार मुलाकात अत्यंत आत्मीय और हृदयस्पर्शी रही। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूरे विश्व में भारत की प्रगति और सम्मान के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री हर देशवासी के दिल में बसते हैं। प्रधानमंत्री हर देशवासी के लिए बहुत सौभाग्यशाली हैं। उन्होंने जब से देश की कमान संभाली है, भारत हर क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है। देश तेज गति से प्रगति कर रहा है और आमजनों का जीवन खुशहाल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...