लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 124 वें एपिसोड में आमजन से नदियों की सफाई में सहयोग की अपील की गई। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना की ओर से गोमती तट झूलेलाल घाट के पास बारिश के बीच आदि गंगा मां गोमती की सफाई करके कई कुंतल कचरा नदी से बाहर निकाला। संगठन के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में 10 साल पहले इस अभियान की शुरुआत हुई थी। सफाई अभियान में रणजीत सिंह, विष्णु तिवारी, अर्चना सिंह, रत्ना वर्मा, बबिता यादव, शांति देवी, शक्ति तिवारी, आस्था, समृद्धि सिंह, सृष्टि, उपासना तिवारी, शिखा सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...