सीवान, अप्रैल 20 -- सीवान, एक संवाददाता। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अब आम जनता के लिए घर को रोशन करने का एक नया रास्ता बनकर सामने आई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से भारी अनुदान और आसान ऋण की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार व तीन किलोवाट या इससे अधिक के सोलर संयंत्र पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही बैंक से सात फीसदी ब्याज दर पर दो लाख रुपए तक ऋण भी मिल सकेगा। इसकी वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच साल में और ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ साल में की जाएगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सोलर पैनल का ठीक से रखरखाव करने पर यह 25 ...