फरीदाबाद, जनवरी 14 -- नूंह। केंद्र व प्रदेश सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मिशन मोड में लागू किया गया है। योजना के तहत जिले में करीब सात हजार अंत्योदय परिवारों के घरों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि योजना को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा। उन्होंने जिला...