प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत इच्छुक उद्यमी पंजीकरण करा सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के अनुसार योजना में एक जिला एक उत्पाद, अमरूद उत्पादन व अन्य खाद्य प्रसंस्करण की इकाइयां पात्र होंगी। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय तकनीकी और व्यवसायिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत आटा चक्की, तेल पेराई, धान कुटाई, बेकरी, डेयरी, जैम व जैली, आचार, मुरब्बा, कैन्डी, पापड़ जैसे सूक्ष्म उद्योग लगा सकते हैं। योजना से संबंधित जानकारी विकास भवन में स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...