सुपौल, जुलाई 11 -- सरायगढ़, निज संवाददाता राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के नर्दिेश के आलोक में सीएचसी भपटियाही, राजकीय औषधालय लालगंज और एपीएचसी छिटही मे बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि 9 पंचायतो के तीनों अस्पतालों में कुल 167 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर मे गर्भवती महिलाओं की चिकत्सिकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई। लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने गर्भवती महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर,वजन, यूरीन,हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की। जहां जांच के उपरांत चिकत्सिक द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया। तथा गर्भवती महिलाओं को ख़ान...