मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता पीएचसी, एपीएचसी, सदर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में चलने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अभियान का प्रचार-प्रसार अब आशा कार्यकर्ता करेंगी। सीएस डॉ अजय कुमार ने इसका निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हर महीने की 9, 15 और 21 तारीख को चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक गर्भवतियां पहुंच सकें, इसलिए प्रचार-प्रसार किया जाना है। दरअसल, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना अब एपीएचसी पर भी शुरू की गई है। इसी महीने से इसकी शुरुआत हुई है। हालांकि, पहले दिन कई एपीएचसी पर संसाधन नहीं पहुंचाया जा सका। सीएस ने निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम में सीएचओ को भी लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...