जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 165 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार किया गया। जांच में खून, यूरिन, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, प्रोटीन, बीपी सहित अन्य तरह के रोगों की जांच की गई। मालूम हो कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की जाती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि इस तरह की जांच का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव कराना है और लोगों को सही स्वास्थ्य की जानकारी देनी है।जांचोपरांत प्रसव में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहता है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रियंका रानी, डॉक्टर गिन्नी सिंहा, एएनएम प्रियंका आ...