साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार के नेतृत्व में किया । शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं पहुंचीं। इन महिलाओं का हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, मूत्र परीक्षण सहित संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। आवश्यकतानुसार अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता बनाए रखने, आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियों के नियमित सेवन व संस्थागत प्रसव के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को नि:शु...