बांका, सितम्बर 10 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भैरोगंज और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सूइया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 376 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मौजूद डॉक्टरों और एएनएम की टीम ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन और शुगर लेवल की जांच की। इस दौरान 10 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली गर्भवती के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और फल व हरी सब्जियों जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने की सलाह दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि जांच में सीएचसी चांदन में 219, भैरोगंज केंद्र में 35 और सूइया केंद्र में 122 गर्भवती महिलाओं को शा...