मुंगेर, नवम्बर 11 -- तारापुर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डा. बिंदु कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 142 गर्भवतियों का पंजीकरण किया गया। सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, मधुमेह, पल्स, यूरिन, वजन, एचआईवी एवं वीडीआरएल की जांच की गई। जांच के बाद गर्भवतियों को आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड एवं ओआरएस की गोलियां उपलब्ध कराई गईं और इनके नियमित सेवन के लिए प्रेरित किया गया।इधर जांच के दौरान छह महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामले पाए गए। ऐसे गर्भवतियों को विशेष सतर्कता बरतने तथा नियमित निगरानी रखने की सलाह दी गई। टेटिया से एसं के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंब...