जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुलासगंज, निज संवाददाता केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में महीने की हर 9 तारीख को की तरह इस माह भी अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र की 123 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनकी खून, मूत्र, वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन सहित सभी आवश्यक स्वास्थ्य जांचें की गईं। अभियान के दौरान उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव, संतुलित आहार, नियमित जांच और प्रसव पूर्व देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्हें समय पर टीकाकरण करवाने और अस्पताल में ही प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभा...