छपरा, फरवरी 10 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के सरकारी व कुछ गैर सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के सदर अस्पताल सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया । छपरा सदर अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सिंह ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की । उन्होंने सरकार की ओर से दिए जाने वाले फल गर्भवती महिलाओं के बीच जांच के बाद वितरण किया। साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच की गयी। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जांच, मधुमेह, एचआईवी व यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य...