औरंगाबाद, जनवरी 9 -- रेफरल अस्पताल, कुटुंबा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान जिन महिलाओं में खून की कमी पाई गई, उन्हें चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के अनुसार आयरन शुक्रोज का इंजेक्शन दिया गया। इसके साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवाएं, पोषण संबंधी सलाह और सुरक्षित गर्भावस्था को लेकर जानकारी दी गई। अभियान का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य जोखिमों की समय पर पहचान कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक की देखरेख में किया गया, जिसमें चिकित्सक, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। स्वास्थ्य अधि...