लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता एवं डीएस डॉ राकेश कुमार के संचालन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएस ने बताया कि कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्र के चिन्हित 20 एएनएम एवं 20 आशा कर्मी को सुरक्षित संस्थागत प्रसव का प्रशिक्षण दिया गया। हाई रिस्क प्रेगनेंसी पीड़िता गर्भवती महिला पर विशेष ध्यान दिया जाना है। प्रसव उपरांत 45 दिन तक फॉलोअप किया जाना है। पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य विशेषता यह है कि यह गर्भवती महिला को हर महीने की 9, 15 व 21 तारीख को मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करता है। इसके तहत प्रसव पूर्व जांच, दवा व विशेषज्ञ परामर्श उ...