पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफ़एमई) के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता दी जाती है। इस योजना का मकसद खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को विकसित करना, विस्तार करना और उन्नयन करना है। इस दिशा में सरकार ने पिछले 10 वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए कई सुधार किए हैं। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भारत खाद्य क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता तथा सुरक्षा के वैश्विक मानक स्थापित करें। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अथक प्रयास के बावजूद पूर्णिया में योजना क्रियान्वयन में काफी पीछे चल रहे है। इसके सबसे महत्वपूर्ण पहलू बैंक के सहयोगात्मक रवैया नहीं होना बताया जा रहा है। राज्य स्तर पर रैकिंग में पूर्णिया जिला 36 वें पायद...