कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में शामिल होने के लिए ट्रेन मार्ग से पूर्णिया जाने के क्रम में कटिहार में मिरचाईबाड़ी स्थित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की समीक्षात्मक बैठक एवं प्रेस को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार को और खास करके सीमांचल को बड़ी सौगात देने का कार्य पूर्णिया की धरती से करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जहां एक और पूर्णिया सज धज कर तैयार है। वही कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा साहित सीमांचल की लाखों लाख जनता प्रधानमंत्री को देखने के लिए उनके जनसभा में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया में आ...