नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- प्रधानमंत्री सांसद खेल महोत्सव का किया आयोजन नई दिल्ली, व.सं। आनंद विहार के एक निजी स्कूल में सांसद खेल महोत्सव में 18 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि सरकार युवाओं में प्रतिस्पर्धी भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य 'खेलेगा भारत-जीतेगा भारत' के संकल्प को सुदृढ़ करना और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। मल्होत्रा ने कहा कि यही खिलाड़ी आगे चलकर देश के लिए पदक भी जीतेंगे। इन खेलों से सिर्फ जीत नहीं, बल्कि चरित्र, धैर्य और टीम भावना का निर्माण होता है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...