महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में ढाई सौ आबादी वाले 251 मजरे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सर्वे कर रहा है। यह सड़क तीन से पौने चार मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। सड़क बन जाने के बाद लोगों का यात्रा सुगम होगा। जिले में लगभग सभी गांव सम्पर्क मार्ग से जुड़ने के बाद अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ढाई सौ आबादी वाले मजरों को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है। इन बस्तियों में अभी तक पक्की सड़क नहीं है। विभाग के अभियंता गांव-गांव सर्वे कर 251 मजरों को चिन्हित किया है। सर्वे के बाद कार्ययोजना शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद पीएमजेएसवाई के तहत सड़क निर्माण कराया जाएगा। एफडीएमआर तकनीक से मलबे से ही बनेगी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना...