बोकारो, नवम्बर 25 -- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने श्रम व रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर पिछले 5 वर्षो से बंद पड़े हुए श्रम पुरस्कारो को पुनः प्रारंभ कराने का मांग की है। जबकि देश के कारखानो में काम करने वाले नियमित कामगारो की संख्या 1 करोड़ 96 लाख पहुंच गई है। जिनके उत्कृष्ट कार्यो को मान्यता देने व पुरस्कृत करने के लिए श्रम व रोजगार मंत्रालय के माध्यम से विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार ,प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार व राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार दिए जाते है। श्रम व रोजगार मंत्रालय की अनुषंगी इकाई कारखाना सलाह, सेवा व श्रम संस्थान के द्वारा सबसे योग्य आवेदको का चयन किया जाता है। यह सभी पुरस्कार अंतिम बार 2023 में प्रदर्शन वर्ष 2018 के लिए दिए गए थे । उस वर्ष कुल 69 पुरस्कारो में सेल के कर्मियों ने अकेले 31 पुरस्कार जीते थे। श्...