कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 3 में नगर परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर उत्सव का आयोजन किया गया। यहां आरती देवी, चमनी देवी, कलावती देवी, सुमित्रा देवी लाभुकों के बीच केक काटकर व बच्चों के बीच मिठाईयां बांटकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का दसवां वर्षगांठ मनाया गया। पीएम आवास कोषांग के प्रमुख निर्मल कुमार दास ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रारंभ किया गया था, जिसके 10 वर्ष पूरे होने पर आज धूमधाम से वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम में अश्विनी कुमार, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, दुलारचंद यादव, मुकेश राणा, उमेश कुमार, शुभम कुमार व आकाश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...