सहरसा, अप्रैल 28 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है लाभूकों को निर्धारित राशि से अधिक राशि खाते में भेज बिचौलिया रकम उठवा कर घोटाला कर लिया। उक्त बातें सहरसा में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने मामला उठाया। रविवार को सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने रंगिनियां गांव स्थित आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक के खाते में सरकार द्वारा तय राशि से ज्यादा राशि का भुगतान कराकर राशि बंदरबाट किया गया है। इसकी जाँच एवं संबंधित बैंक से इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आनलाईन की सुविधा की गईं, प...