पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी)का संचालन कराया जा रहा हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को उनकी भूमि पर नए पक्के आवासों के निर्माण अनुदान राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके पास देश में कहीं भी पक्का आवास नहीं है। वे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होगे। एक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित पुत्र और अविवाहित पुत्री शामिल होंगी। ऐसे लाभार्थी परिवार जिको विगत 20 वर्षों में केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना के तहत लाभ/आवास प्राप्त हुआ है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का ला...