बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। अफसरों का अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रहा। आये दिन किसी न किसी थाने, कोतवाली में अधीनस्थों की हरकतें सामने आती हैं। शुक्र्रवार को पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को गली देता सुनाई पड़ रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व बिल्सी के पूर्व विधायक आरके शर्मा को गाली देते हुये मारने तक की बात कहता है। आडियो में सिपाही रोहित तोमर, कहा, कोई सारकार को जीजा वह ही रहेगा। सिपाही कह रहा, धरती पर कोई है, एक मिनट में सबसे खत्म कर देगा। एक तो उसका दिमाग खराब कर दिया। दिल्ली में बम फोड़ दिया, उधर धर्मेंद्र मर गया। इस धरती में मेरी टक्कर का कोई नहीं है। वह तनख्वाह नहीं चालता। वह मर्डर करेगा। बताओ किसको मारना है, वकील की वर्दी में मारूं, पुल...