शामली, मई 11 -- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ - साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के फोटो व वीडियों को एडिट करके उनके धर्मपरिवर्त्तन करने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में उपनिरीक्षक के द्वारा आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले में दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि पहलगाम में आंतकवादियों के द्वारा किए गए हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा आंतकवादियों के खिलाफ चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत व उच्चाधिकारियों के दिशा निदेश पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली की गंगेरू निवासी नसीम व बुन्दा ने अपनी सोशल...