चतरा, सितम्बर 12 -- चतरा संवाददाता जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में गुरूवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची (एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार) तथा मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड चतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की रूपरेखा, उद्देश्य और लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि 13 हजार करोड़ रुपये के बजट प्रावधान वाली इस महत्वाकांक्षी योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। योजना के तहत शिल्पकारों और कारीगरों को प्रमाणपत्र एवं पहचान-पत्र जारी कर औपचारिक पहचान दी जाएगी। लाभुकों को पहले चरण में एक लाख रुपये तक और दूसरे चरण ...