गोपालगंज, फरवरी 16 -- कलेक्ट्रेट में शनिवार को हुई जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय प्राप्त कुल 1357 आवेदनों में से 576 का चयन करते हुए अग्रसारित करने की अनुशंसा गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। बैठक में समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 1357 आवेदनों को स्टेज-2 से स्टेज-3 स्तर पर अग्रसारित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आयुष कुमार ने बताया कि डोमिन विशेषज्ञों को आवेदन की जांच करने के उपरांत 2 दिन पूर्व सूची उपलब्ध करा दी गई थी। जिसकी जांच व अवलोकन के पश्चात वे सूची से संतुष्ट हैं। इसपर डीएम ने समिति के सभी सदस्...