जहानाबाद, अप्रैल 30 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। उप विकास आयुक्त- सह- प्रभारी जिलाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई। स्टेज-02 के अंतर्गत प्राप्त कुल 217 आवेदनों में से अब तक 183 की जांच पूरी कर ली गई है। स्टेज-03 में अग्रसारित करने के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया गया है। वहीं स्टेज-01 में लंबित आवेदनों की शीघ्रता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु भी दिशा-निर्देश दिए गए। फोटो- 30 अप्रैल जेहाना- 19 कैप्शन- शहर स्थित कार्यालय में विश्वकर्मा योजना को लेकर समीक्षा बैठक करते डीडीसी धनंजय कुमार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...