मुजफ्फर नगर, मई 10 -- गांव मोरना निवासी एक पक्ष के युवक द्वारा प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ भारत विरोधी पाकिस्तानी वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर डालने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी युवक सावेज पुत्र सलामत ने अपने मोबाइल व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान की एक वीडियो साझा की थी, जिसमें पुलवामा और पहलगाम हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया गया था। यह वीडियो सांप्रदायिक तनाव फैलाने और देशवासियों की भावनाएं आहत करने वाली बताई जा रही है। लोगों में इस स्टेटस को लेकर भारी आक्रोश फैल गया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।...