देहरादून, अक्टूबर 31 -- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की उप महानिदेशक (रोजगार) अंजली रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच नए रोजगार सृजित करने को बढ़ावा देना है। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को दो किस्तों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है और नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार सृजित करने पर भी प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के प्रभावी क्रियान्वयन, जागरूकता एवं हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करने के उ‌द्देश्य से शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन डिक्सन टेक्नोलाजी कंपनी के सभागार में किया गया। सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ। उप महानिदेशक (रोजगार) अंज...