कुशीनगर, अक्टूबर 7 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा मथौली क्षेत्र में श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, बीटीसी व बीकॉम के छात्रों को रोजगार व ईपीएफ संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बहुद्देशीय हाल आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के नोडल अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को जागरूक करते हुए नोडल अधिकारी/प्रवर्तन अधिकारी गोरखपुर तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं की मदद की जाएगी। सरकार युवाओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराएगी, लेकिन यह राशि सभी को नहीं मिलेगी। आगे जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राश...