विकासनगर, अक्टूबर 31 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सेलाकुई में सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन को बढ़ावा देने तथा नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करना है। सेमिनार का शुभारंभ उपमहानिदेशक रोजगार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंजली रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की पृष्ठभूमि, उ‌द्देश्यों, पात्रता मानदंड, प्रक्रिया एवं इसके अंतर्गत उपलब्ध प्रोत्साहन के विषय में जानकारी प्रदान की। कहा कि इस योजना का उ‌द्देश्य रोजगार सृजन को बढ़ावा देना तथा नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित करना है। उन्होंने योजना से नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों दोनों को होने वाले लाभों पर भी प्रक...