चंदौली, अगस्त 1 -- चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो अगस्त को वाराणसी दौरा निर्धारित है। इस दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी से ही पीएम सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी कर किसानों को सौगात देंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी जुट गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए जिले में फिलहाल अब तक एक लाख 20 हजार से ज्यादा किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी है। पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराए तो योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि यो...