लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच गहराते विवाद में हस्तक्षेप की मांग की है। यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। वाराणसी में बीते काफी समय से पुलिस वकीलों का उत्पीड़न कर रही है, जिसके बाद से दोनों पक्ष लामबंद हो गए हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विवाद का समाधान संवाद और संवैधानिक प्रक्रियाओं से होना चाहिए, न कि प्रतिशोध और दमन से। कांग्रेस मांग करती है कि सरकार हस्तक्षेप करके पुलिस और वकीलों के बीच संवाद की प्रक्रिया शुरू करवाए। वकीलों पर हुए हमलों और अपमानजनक व्यवहार के दोषियों पर कार्रवाई की जाए। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों इसलिए...