पटना, अप्रैल 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजनाओं के कुछ लाभुकों को सांकेतित रूप से आवास की चाबी सौपेंगे। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने पांच लाभुकों की सूची तैयार की है, जो सभी महिलाएं हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के खाते में पीएम प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि भी जारी करेंगे। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पांच लाख 20 हजार आवास केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...