जहानाबाद, जून 30 -- 90 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत, 77 के बीच ऋण का वितरण पीएमएफएमई योजना की धीमी प्रगति पर जताया गया असंतोष जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। उद्योग एवं बैंकर्स की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के प्रारंभ में जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक द्वारा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। बताया गया कि लक्ष्य 90 के विरुद्ध 90 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 77 को ऋण का वितरण भी हो चुका है। वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 म...