पूर्णिया, फरवरी 1 -- पूर्णिया , हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है। इसका मकसद ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोज़गार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत, बेरोज़गार युवाओं और पारंपरिक कारीगरों को स्वरोज़गार के लिए मदद दी जाती है। इस योजना के तहत गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना,पारंपरिक कारीगरों और बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के लिए मदद देना,ग्रामीण युवाओं का शहरी इलाकों में पलायन रोकना मुख्य उद्देश्य है। सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना को पूर्णिया में सफलीभूत होते नहीं दिख रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय स्तर पर पूर्णिया को 242 का लक्ष्य दिया गया था, परन्तु बैंक की उदासीनता एवं असहयोगात्मक रवैया के कारण अबतक 103 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत कर ...