भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सांसद अजय कुमार मंडल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों से आगे आने का आग्रह किया है। सांसद की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि यह पुरस्कार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों (31 जुलाई 2025 तक) को बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति और विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित छह श्रेणियों में उनकी असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। नामांकन/सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के योग्य बच्चों के माता-पिता/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों का विस्तृत विवरण (बायोडाटा, घटना का वर्णन, फोटो, ऑडियो, वीडियो, प्रिंट सम...