लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) योजना-2025 के आवेदन शुरू हो गए हैं। बहादुरी, सामाजिक सेवा, खेल, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चे पात्र होंगे। राष्ट्रपति चयनित बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस योजना में पांच से 18 वर्ष के छात्र और छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary पर करना होगा। बच्चों को मिली उपलब्धि आवेदन की आखिरी तारीख से दो वर्ष के भीतर की होनी चाहिए। इसमें सभी बोर्ड के छात्र आवदेन कर सकते हैं। पुरस्कारों की घोषणा 26 दिसम्बर पर वीर बाल दिवस पर की जाती है। सं...