बोकारो, सितम्बर 25 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल में 1600 मेगावाट के नए थर्मल पावर प्लांट की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा और बेरोजगारी दूर होगी। बोकारो थर्मल में भी 800 मेगावाट की नई यूनिट की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद चंद्रपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल में नए प्लांट की स्थापना के बाद उनका गिरिडीह संसदीय क्षेत्र पावर हब बनेगा। कहा कि दिसंबर या जनवरी में प्रधानमंत्री चंद्रपुरा में नए प्लांट की नींव रखेंगे, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि उनके लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मेडिकल एंव इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी तथा खिलाड़ियों को मंच देने का प्रयास होगा। खेलकूद के लिए स्टेडियम भी बनाया जाएगा। डीवीसी...