बिजनौर, जनवरी 24 -- नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 260 लाभार्थियों को एक-एक लाख रूपया आवासों के लिए दिए जाने की बात नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने वीडियो जारी कर कही थी। साथ ही कहा था कि मकान के लिए कोई किसी को कोई पैसा ना दे जिसके जवाब में नगर पालिका सभासद सुभद्रा सिंह ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालाकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सुभद्रा सिंह का कहना है की कुछ अपात्र लोगों को पात्र दिखाकर लाभ दिया गया है। कई ऐसे मकान जिन पर लिंटर की छत पहले से मौजूद है, उनके खातों में भी योजना की रकम भेज दी गई। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि किसी भी अपात्र को कोई लाभ नहीं दिया गया है सभासद द्वारा इंगित किए गए मकान की जांच कर ली गई है कोई भी अपात्र या गलत नहीं पाया गया है।

हि...