लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यूपी के 3.03 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खाते में भी उस दिन 6,006 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि के रूप में जमा कराई जाएगी। योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपये भेजे जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को उनके खाते में दिया जाता है। नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे और वहीं से वे 19वीं किस्त भी जारी करेंगे! बताया जाता है कि पीएम मोदी उस दौरान लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे उनके साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी मौजूद रहने की सम्भावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...