बागेश्वर, नवम्बर 9 -- किवी मैन व पूर्व शिक्षक भवान सिंह राजधानी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अपनी बात रखी। उन्होंने जिले में हो रहे कीवी उत्पादन व किवी मिशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यहां उत्पादित कीवी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत अन्य जिले में जा रहा है। इससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं। कीवी उत्पादक भवान सिंह कोरंगा ने कहा कि शामा में टिश्यू तकनीक से कीवी उत्पादन कर रहे हैं। कलम और अन्य विधि से पौध तैयार करने में लागत अधिक आती है। वर्तमान में वह हर साल कीवी फलों से बेहतर आमदनी कर रहे हैं। साथ ही 25 स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। उनकी नर्सरी में इस समय आठ हजार नये पौध तैयार हैं। वह अन्य जिलों को भी पौध दे रहे हैं। बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 से कीवी उत्पादन का काम शुरू किया।...