बदायूं, सितम्बर 23 -- कुंवरगांव, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में थाना पुलिस ने एक झोलाछाप डाक्टर को हिरासत में लिया है। झोलाछाप ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस वीडियो को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया था। नगर की साप्ताहिक बाजार के निकट झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकान चलाता है। कुछ लोगों ने उसकी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की गई एक वीडियो देखी, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक व्यक्ति खड़ा हुआ है और उस पर अभद्र टिप्पणी भी की गई है। लोगों ने इसकी शिकायत थाने में आकर पुलिस से की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झोलाछाप को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर झोलाछाप डाक्टर साबिर को हिरासत में लि...