लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भाजपा जिलाध्‍यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जिला कार्यशाला सह प्रबुद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने भाग लिया। श्री मिश्रा अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्‍होने कहा कि आत्मनिर्भरता का यह संदेश आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है। उन्हें उत्पादों के उपयोग तथा स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हमें उत्सव के दौरान स्वदेशी ...