नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। लगभग दो घंटे तक चली इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने प्रवक्ताओं को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने प्रवक्ताओं के अनुभवों के बारे में पूछा और खुद भी पत्रकारों व संपादकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। गुरुवार को सुबह के नाश्ते पर हुई इस मुलाकात में भाजपा के अधिकांश प्रवक्ता मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रवक्ताओं से कहा कि सत्ताधारी पार्टी होने के नाते हमारी वाणी में विनम्रता होनी चाहिए। इससे हमारी बात का असर बढ़ता है। उन्होंने प्रवक्ताओं को डिबेट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तैयारी के साथ जाने को भी कहा। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों...