बिजनौर, जुलाई 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की माता के देहांत पर शोक संदेश पत्र भेजकर दुख व्यक्त किया। इसके अलावा मंगलवार को सांसद एवं पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष भूषण शरण और झारखंड के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी गांव हुरनंगला पहुंचे और धर्मपाल की दिवंगत माता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगीना के गांव हुरनंगला निवासी भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की माता का पांच जुलाई को देहांत हो गया था, जिसके बाद से लागातार उनके गांव में सियासी दिग्गजों की आवाजाही बनी हुई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश पत्र भेजकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिवार के लिए शोक संवेदना जताई। इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, एमएलसी ...