नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में हरित और स्वच्छ शहरी परिवहन को प्रोत्साहन देने के लिए गुरुवार को 200 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के दिल्ली की सड़कों पर उतरने से हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसों को दिल्ली के लोगों को समर्पित करने के इस कार्यक्रम की फोटो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि यह पहल हरित और स्वच्छ दिल्ली के निर्माण में योगदान करेगी। दीर्घकालीन विकास और हरित शहरी परिवहन को प्रोत्साहन देने की दिल्ली सरकार की पहल के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। यह दिल्ली के नागरिकों के जीवन में सुगमता में भी वृद्धि करेगा। बसों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल रहे केंद्रीय मंत्री भूप...