रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- किच्छा, संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ के प्रथम बार नगर आगमन पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। बीते शनिवार सायं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार और अल्पसंख्यक वर्ग तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने सदैव हर वर्ग को सम्मान दिया है। शुक्ला ने कहा कि अनीश गौड़ जैसे ऊर्जावान और कर्मठ नेता ...