जयपुर, मई 22 -- बीकानेर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित पलाना गांव में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाया गया बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। जब सुमित्रा भावुक होकर प्रधानमंत्री के चरण स्पर्श करने को झुकीं, तो मोदी ने तुरंत उन्हें रोका और खुद झुककर उन्हें प्रणाम किया। यह दृश्य नारी सम्मान और सादगी की एक मिसाल बन गया। प्रधानमंत्री का यह व्यवहार न केवल सुमित्रा बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए एक संदेश था-सम्मान एकतरफा नहीं होता, सच्चा सम्मान वही है जो दिल से दिया जाए।पीएम ने राम -राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेरी की जनता को राम-राम कहकर संबोधित करते हुए आज भारत जिन परियोजनाओं को साकार कर रहा है, उन्हें देखकर पूरी दुनिया...